बीएसएफ कैंप पे हमला 1 एएसआई शहीद, 3 आतंकी ढेर

 03 Oct 2017  1458
  ब्यूरो रिपोर्ट/in24  न्यूज़

श्रीनगर में मंगलवार की सुबह बीएसएफ कैंप पर एक फिदायीन हमले के बाद चली मुठभेड़ खत्म हो गई है, इस मुठभेड़ में बीएसएफ का एक एएसआई शहीद हुआ, वहीं सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला एयरपोर्ट पर नहीं हुआ था और साथ ही मीडिया को थोड़ी संजीदगी दिखाने की नसीहत भी दी। आपको बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश -ए -मुहम्मद ने ली है। सूत्रों के अनुसार आतंकियों की संख्या 3 से 4 थी। सुबह के करीब 4:30 बजे के आसपास श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के 182 वि बटालियन के बेस कैंप पर यह आतंकी हमला किया गया। इस इलाके को गो-गो लैंड के नाम से भी जाना जाता है।

  

आपको बता दे कि सभी आतंकी पास की एक इमारत में मौजूद थे, जो घुसपैठ करने की फ़िराक में थे लेकिन भारतीय जवानो ने उनके नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया। सेना के जवानों ने पूरी इमारत को चारो तरफ से घेर लिया। मुठभेड़ तो समाप्त हो गयी लेकिन सर्च अभियान फिलहाल जारी है इस आत्मघाती हमले की वजह से सुरक्षा के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया । आपको बता दे कि सोमवार से पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा था जिसकी वजह से कुछ आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और इसी दौरान सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया।