डीजल चोरी गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 35 लाख की संपत्ति जब्त

 15 Jan 2022  468
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
मुंबई (mumbai) से सटे नवी मुंबई (navi mumbai) पुलिस ने डीजल चोर गैंग (diesel thief gang) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीजल चोर गैंग का भंड़फोड़ करते हुए नवी मुंबई पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस गैंग से पास से करीब 21 हजार लीटर डीजल (diesel) बरामद किया है इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 16 लाख रुपए सहित 2 बोट भी बरामद किया है. इस मामले में नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि नवी मुंबई में करीब 100 किलोमीटर का कोस्टल एरिया है, जहां छोटे बड़े बोट हमेशा आते जाते रहते हैं, वहीं इस शातिर गिरोह के सदस्य बड़ी जहाजों से डीजल चोरी करते और उसे दूसरी जगहों पर बेच दिया करते थे. नवी मुंबई को कुछ दिन से लगातार डीजल चोरी की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में नवी मुंबई पुलिस को मुखबिरों द्वारा इस बात की भी सूचना मिली थी कि यह गैंग फिर से डीजल चोरी करने वाला है, जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रंच शाखा, सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट और नवी मुंबई की लोकल पुलिस ने अपनी संयुक्त कार्रवाई के दौरान जाल बिछाया और इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग से पास से पुलिस ने करीब 21 हजार लीटर डीजल बरामद किया, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इसके अलावा इस गैंग के सदस्यों ने चोरी के करीब 9 हजार लीटर ड़ीजल बेच दिए थे, जिसके एवज में जो 6-7 लाख रूपये उन्हें मिले थे, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6-6 लाख रुपए कीमती दो बोट भी जब्त किये हैं. इस तरह से इनके पास से पुलिस ने कुल 35 लाख रुपए की संपत्तियां जब्त की हैं. अब पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि चोरी के डीजल बेचने के इस गोरखधंधे में इनके साथ और कौन -कौन लोग शामिल है.