पालघर में सड़क हदसा, 2 युवकों की मौत

 19 Jan 2022  336

 संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

 

सड़क हादसे (road accident) से जुडी एक बड़ी खबर महाराष्ट्र (maharashtra) के पालघर (palghar) जिले से सामने आई है, जहाँ के बोइसर - चिलार रोड पर तेज गति से गुजर रही बाइक हादसे की शिकार हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बोइसर - चिलार रोड का निर्माण एमआईडीसी द्वारा किया गया है लेकिन यहां आये दिन हो रहे सड़क हादसे की वजह से स्थानीय रहवासियों में दहशत बनी रहती है. यहाँ घुमावदार सड़क होने की वजह से जब कोई वाहन तेजगति से यहां पहुँचता है तो वाहन चालक असमंजस की स्थिति में आ जाता है जिसकी वजह से वो सड़क हादसे का शिकार हो जाता है. इसी कड़ी में बुधवार तड़के पांच बजे के आसपास तेज गति से आ रहे बाइक सवार के सामने अचानक घुमावदार सड़क आने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित अपनी बाइक लेकर सड़क के किनारे लगाए गए पत्रे को तोड़ते हुए दूसरी तरफ गहरे गढ्ढे में गिर गया. हादसे के दौरान बाइक ऊपर दो लोग सवार थे जिसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक की स्थिति लाइफ लाइन अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. बाइक सवार युवकों के नाम है शुभम और ओमकार। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बोइसर से चिलार रोड जाने वाले रास्ते का काम कई सालों से चल रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया, जबकि सैकड़ों की संख्या में अब तक यहां हादसे हो चुके हैं. कई लोगों की जान चली गयी तो कई लोग सड़क हादसे में अपाहिज हो गए लेकिन इसके बावजूद बीरबल की खिचड़ी की तरह इस सड़क निर्माण कार्य की स्थिति बनी हुई है. यहां कभी पूल, तो कभी डिवाइडर, तो कभी नाले का काम चलता रहता है. काम कब तक पूरा हो पायेगा और यहां के स्थानिकों को सड़क हादसे जैसी घटनाओं से कब तक छुटकारा मिल पायेगा, ये तो ऊपर वाला ही जाने लेकिन सड़क बनाने के लिए एमआईडीसी ने जिस ठेकेदार की नियुक्ति की है वो अब पूरी तरह से सवालों के घेरे में आ चुका है. फिलहाल बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ये एक बड़ा सवाल है, जबकि होना तो ये चाहिए कि इस तरह की उदासीनता और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ तत्काल सदोष मनुष्य वध का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए ऐसा कहना यहां के आक्रोशित ग्रामवासियों का है.