रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े फटका गैंग के दो सदस्य

 24 Apr 2019  1105

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

आर्थिक राजधानी मुंबई ली लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की जिसमे छिनैती और झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाला फटका गैंग इन दिनों पूरी तरह से सक्रीय हो चूका है जिसको लेकर आने जाने वाली सभी लोकल ट्रेनों में अनाउंसमेंट भी किया जाता है  ... तो यदि आप लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो हो जाइये सावधान चूंकि फटका गैंग के कुख्यात सदस्य की हो सकती है आप पर पैनी नजर. कड़ी जद्दोजहद के बाद रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं फटका गैंग के दो सदस्य जिन्होंने महज एक ही दिन में लगभग 6 रेल यात्रियों को बनाया अपना शिकार बनाया करते थे... जीआरपी और एसटीएफ के अधिकारियों द्वारा की गयी ये गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही हैं पुलिस की गिरफ्त में आये इन दोनों आरोपियों ने 8 अप्रैल को मध्य रेलवे के नाहूर रेलवे स्टेशन पर एक ही दिन में 6 महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाया और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे. रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तौसीफ अंसारी उर्फ बेरी बांद्रा पूर्व नौपाडा और जफर हुसैन शेख बांद्रा के गरीब नगर इलाके में रहते है। पेशे से दोनों ही मोबाइल चोर है और वे चलती ट्रेन से फटका मार कर कई यात्रियों के मोबाइल और कीमती वस्तु उड़ा चुके हैं.... अब तक इन आरोपियों ने बांद्रा, मुम्बई सेंट्रल,अंधेरी,नाहूर,कुर्ला जैसे रेलवे स्टेशनों पर फटका मार कर कई मोबाइल को चोरी की है।पुलिस ने यात्रियों से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने रेल यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की गेट पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात न करे। फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इन आरोपियों ने और कहां कहां छिनैती और झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया है  ...