अफग़ानिस्तान से आया हेरोइन नवी मुंबई में बरामद

 10 Aug 2020  715

संवाददाता/in24न्यूज़/नवी मुंबई.    डीआरआई और सीमा शुल्क विभाग केे अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में हेरोइन की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. हम यह कह सकतेे हैं कि साल 2020 में अब तक का यह सबसे बड़ा ड्रग्स तस्करी का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि लगभग 191 किलोग्राम हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1000 करोड़ रुपए के आसपास है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक ड्रग्स की यह खेप अफगानिस्तान से सीधे नवी मुंबई आयात की गई थी. यहां से इसेेे अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाना था लेकिन उससे पहले ही इसे जब्त कर लिया गया. डीआरआई के मुताबिक नवी मुंबई के न्हावासेवा में पकड़ी गयी हेरोइन की खेप की तस्करी समुद्री मार्ग से की जा रही थी इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

              मामले की जांच कर रहे अधिकारी के मुताबिक कथित ड्रग्स तस्कर इसे आयुर्वेदिक दवाई बताकर प्लास्टिक की पाइप में छिपाकर रखा था और इसकी पैकिंग बड़े नायब तरीके से की गयी थी ताकि दिखने में ये बाम्बू का टुकड़ा दिखाई दे. इस मामले में ड्रग्स के आयत के लिए दस्तावेज बनाने वाले दो कस्टम एजेंट को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं इसी मामले में एक फायनेंसर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है जिसे दिल्ली से मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है. जिस कंटेनर में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है उस कंटेनर के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. जेएनपीटी बंदरगाह पर कस्टम स्पेशल इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारीयों ने जिस कंटेनर को अपने कब्जे में लिया है वो प्रीति लॉजिस्टिक कंपनी का बताया जा रहा है. डीआरआई अब ये पता लगाने में जुटी है कि इस कंसाइनमेंट को आयात और निर्यात करने वाली दोनों ही पार्टियां कौन है इसके लिए डीआरआई ने दिल्ली और मुंबई के लिए तो टीमों को रवाना कर दिया है.