मुरैना में जहरीली शराब ने ली दस लोगों की जान

 12 Jan 2021  975

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जहरीली शराब से मरने की अनेक घटनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों से आती रहती हैं. अब ये कहर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में टूटा है. मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग बीमार हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना मुरैना के बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शराब पीने के बाद पहले दो लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पता चला कि जहरीली शराब पीने से गांव में कई और लोग बीमार पड़ गए हैं। इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई। पुलिस के पास जैसे ही यह जानकारी पहुंची, आनन-फानन में अधिकारी गांव पहुंचे। गंभीर रूप से बीमार लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। यह पहला वाकया नहीं है, जब प्रदेश में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले रतलाम और उज्जैन में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी। कि हाल ही में यूपी के बदायूं में भी जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी.