सीबीआई ने अनिल देशमुख के दो निजी स्टाफ को समन भेजा

 11 Apr 2021  680

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सौ करोड़ की वसूली का फरमान  करनेवाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के दो निजी कर्मचारी को सीबीआई ने समन भेजा है।  मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही सीबीआई टीम ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के दो निजी स्टाफ को समन जारी किया है और बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। बता दें कि बीते दिनों ही सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अनिल देशमुख को हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया और मंगलवार को मुंबई पहुंची टीम ने सभी संबंधित दस्तावेज एकत्र किए और बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक जांच शुरू कर दी। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि सीबीआई ने 5 अप्रैल, 2021 के बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्राथमिक जांच दर्ज की है।  बता दें कि इस मामला के सामने आते ही महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया था।