देशभर के टोल बूथ होंगे छह महीने में बंद

 26 Mar 2023  353

संवाददाता/in24 न्यूज़।
वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है कि देशभर के टोल बूथ (Toll booths) जल्द ही बंद होने वाले हैं और फास्टैग भी बंद हो जाएगा। इसके ल‍िए नए विकल्प को लेकर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़ा ऐलान क‍िया है। देश में हाइवे पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम समेत अन्य तकनीक पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक नए सिस्टम टोल वसूलने के लिए सरकार नई तकनीक लाने जा रही है। किसी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर जैसे ही गाड़ी चलनी शुरू होगी, उसके टोल का मीटर ऑन हो जाएगा। अपना सफर खत्म करने के बाद गाड़ी जैसे ही हाइवे से स्लिप रोड या किसी सामान्य सड़क पर उतरेगी, तय दूरी के हिसाब से नेविगेशन सिस्टम पैसा काट लेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपए है। अगले दो से तीन साल में यह बढ़कर 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार देश में राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए जीपीएस बेस्‍ड टोल स‍िस्‍टम जैसी तकनीक लाने पर विचार कर रही है। हम छह महीने में नई तकनी लेकर आएंगे। बता दें कि हाइवे पर इसके बाद वाहनों का समय बर्बाद होने से बचेगा।