पीएम मोदी ने 75 रुपए का सिक्का किया जारी

 28 May 2023  347

संवाददाता/in24न्यूज़।    
आज देश को दो-दो तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान एक स्मारक डाक टिकट का अनावरण और 75 रुपए का सिक्का (75 rupee coin) जारी किया। उद्घाटन समारोह नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित किया गया था। आसन पर पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उप-सभापति डॉ हरिवंश (Dr Harivansh) विराजमान थे।उद्घाटन भाषण शुरू करने से पहले मोदी ने नया स्मारक डाक टिकट और 75 रुपए का सिक्का जारी किया। इस सिक्के के जारी करने की घोषणा 25 मई को की गई थी। करीब 35 ग्राम के सिक्के का व्यास 44 मिमी है, इसमें आधी चांदी, 40 फीसदी तांबा और पांच- पांच प्रतिशत निकल और जस्ता का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक तरफ सिंह की लॉट (lion's lot) और उसके दोनों तरफ इंडिया और भारत लिखा है। सिंह लॉट चित्र के नीचे देवनागरी लिपि में सत्यमेव जयते अंकित है। दूसरी तरफ संसद भवन परिसर का चित्र उभारा गया है जिसमें तिकोने में नए संसद भवन के पीछे वृत्ताकार पुराने संसद भवन भी दर्शाया गया और उसके ऊपर देवनागरी में संसद संकुल लिखा गया है। आधी चांदी होने के कारण इसके विधि मान्य मूल्य का इसका धातु मूल्य अधिक है। इसे सिक्यूरिटीज ऑफ प्रिटिंग एंड माइनिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) की वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें कि आज पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि आज का दिन ऐतिहासिक है।