अक्षत पूजा के साथ श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू

 06 Nov 2023  111

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
‘अक्षत पूजा’ के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान रविवार को शुरू हो गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा कि मंदिर में राम दरबार में हल्दी और देशी घी के साथ लगभग सौ क्विंटल साबूत चावल की पूजा के साथ अक्षत पूजा की जा रही है। वहीं, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर 23 जनवरी को नागरिकों के लिए खोला जाएगा।  यह पूजित अक्षत विश्व हिंदू परिषद के 90 पद धारकों के बीच वितरित किया जाएगा, जो कि देशभर के 45 संगठनात्मक प्रांतों से यहां आए हुए हैं। ट्रस्ट ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) के ये सदस्य 22 जनवरी से पहले पूरे देश में चावल वितरित करेंगे। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसी दिन राम मंदिर निर्माण का फेज वन का काम पूरा हो जाएगा। 23 जनवरी से आम जनता और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। बता दें कि श्रद्धालुओं को  श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना की प्रतीक्षा है।