एनआईए ने मानव तस्करी मामले में ली दस राज्यों में तलाशी

 08 Nov 2023  215

संवाददाता/in24 न्यूज़।
एक बड़े अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश में मानव तस्करी के खिलाफ बुधवार को दस राज्यों में तलाशी ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि आतंकवाद विरोधी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी की कई टीमों ने मानव तस्करी के मामलों के सिलसिले में त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर राज्यों में तलाशी ली।

तलाशी आज तड़के  शुरू हुई। बता दें कि इस मामले में और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। साथ ही यह भी बता दें कि आज मानव तस्करी चिंता का विषय बना हुआ है।