जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक आतंकी ढेर

 09 Nov 2023  451

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कैथोहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। दरअसल, पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां आतंकियों की तलाश की। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ (The Resistance Front) से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। तलाश जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। बता दें कि करीब 15 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। इस मामले पर डीजीपी कश्मीर ने कहा था कि कुपवाड़ा एनकाउंटर लश्कर-ए-तैयबा ने तीन आतंकियों सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया तो पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।