पीओके हमारा, इसे कोई छीन नहीं सकता : अमित शाह

 12 Dec 2023  548

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एकबार फिर पीओके की चर्चा ज़ोरों पर है। अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की 24 सीटों को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है, हमारा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। बता दें कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के पास भारत में विलय के बाद आंतरिक संप्रभुता का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर अमित शाह ने कहा कि पहले जम्मू में 37 सीटें थीं। अब नए परिसीमन आयोग के बाद 43 सीटें हो गई हैं। पहले कश्मीर में 46 सीटें थीं, अब 47 हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं क्योंकि पीओके हमारा है। बता दें कि अमित शाह के बयां से साफ़ है कि भारत पीओके को लिए बिना नहीं रहने वाला!