साहिबजादों की वीरता देशवासियों को ताकत देती है : पीएम मोदी

 27 Dec 2023  547

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वीर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीयों ने अत्याचारियों का सम्मान के साथ सामना किया है और जब हम अपनी विरासत पर गर्व महसूस करते हैं, तो दुनिया का नजरिया भी बदल जाता है। पएम  मोदी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र वीर साहिबजादे के अमर बलिदानों को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है, क्योंकि आजादी के अमृत काल में भारत के लिए वीर बाल दिवस का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कभी न हार मानने वाले रवैये का प्रतीक है।  यह दिन हमें याद दिलाता है कि जब बहादुरी की ऊंचाइयों की बात आती है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है। पीएम मोदी ने इसे सिख गुरुओं की विरासत का उत्सव बताते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार वीर साहिबजादों का साहस और आदर्श आज भी हर भारतीय का हौसला बढ़ाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, दुनिया के उन देशों में से है, जो देश सबसे ज्यादा युवा देश है। इतना युवा तो भारत अपनी आजादी की लड़ाई के समय भी नहीं था। जब उस युवा शक्ति ने देश को आजादी दिलाई, तो आज की युवा शक्ति भारत को किस ऊंचाई पर ले जा सकती है। यह कल्पना से परे है। आज का युवा कुछ कर गुजरना चाहता है। बता दें कि पीएम देश के युवाओं से समय-समय पर संवाद स्थापित करते रहते हैं।