अपने एकदिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी

 07 Mar 2024  526

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार एकदिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र श्रीनगर पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक हजार युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं। पीएम मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने का अहसास शब्दों से परे है। यह वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। यह वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा। प्रदेश परिवारवाद का सबसे प्रमुख निशाना रहा। परिवारवादी लोग मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। देश के हर कोने में लोग कह रहे हैं 'मैं हूं मोदी का परिवार'। इससे पहले केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम  मोदी का स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों में गजब का उत्साह था।