नवंबर तक गरीबों को राशन मुफ्त मिलेगा : पीएम मोदी

 30 Jun 2020  613

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच आज देश को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने छठी बार संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत अनलॉक 2 के दौरान सतर्क रहने से की। उन्होंने कहा कि हमें अनलॉक के दौरान और सावधान रहने की जरूरत है। अपने 16 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने वन कार्ड वन नेशन व्यवस्था लागू करने का जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिनरात एक करेंगे। हम सब लोकल के लिए वोकल होंगे। इसलिए हम सब देशवासियों को संकल्प के साथ काम करना है और आगे भी बढ़ना है। पीएम मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कोरोना को लेकर अनलॉक-1 के बाद से लापरवाही बढ़ी है। गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, कानून से ऊपर कोई नहीं। प्रधानमंत्री करीब कल्याण योजना का विस्तार नवंबर महीने तक किया गया। 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल मिलेगा, यानी नवंबर तक मुफ्त आनाज मिलेगा। पूरे देश में वन नेशन वन कार्' की व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे जरूरतमंदों को कहीं भी मुफ्त आनाज मिल सके। यानी यह तय है कि ग़रीबों को इस दैरान अपनी सुरक्षा के लिए घरों में ही रहना होगा.पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश में अन्न भण्डार भरे हुए हैं और अनाज की कोई कमी नहीं है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देते हुए कहा कि दो गज की दूरी और मास्क का जरूर ख्याल रखें, इससे आप और आपका परिवार दोनों स्वस्थ्य रहेगा।