सोपोर आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

 01 Jul 2020  539

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का हमला लगातार देखने को मिल रहा है और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है. सोपोर जिला के बारामूला में बुधवार की सुबहआतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा एक आम नागरिक भी मारा गया है. इस हमले तीन अन्य जवानों के घायल होने की भी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हमले में शहीद हुआ जवान जी/179 बटालियन का था. जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हमला बुधवार सुबह सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में सात बजकर 35 पर उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान इलाके में नाकाबंदी कर रहे थे. इस हमले में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. बता दें कि 26 जून को भी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई थी. सीआरपीएफ की टीम अनंतनाग के बिजबेहरा पर हाईवे सिक्योरिटी में तैनात थी. घाटी में पिछले कुछ समय से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. रोजाना किसी न किसी जिले में सुरक्षाबल आतंकवादियों को ढेर कर रहे हैं. साथ ही यह सर्च ओप्रशन के जरिए भी आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है.