लेह में पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का मनोबल

 03 Jul 2020  579

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लद्दाख स्थित लेह पहुंचे. इस दौरान उन्होने आईटीबीपी के जवानों का अपने संबोधन से मनोबल बढ़ाया। जवानों के बीच जब पीएम मोदी पहुंचे तो वहां मौजूद जवानों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के जवानों के बीच भारत की सीमा सुरक्षित है। आज दुनिया भर में देश की सराहना हो रही है। नीमू पोस्ट समुद्री तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद लेह में पीएम मोदी ने कहा कि देश की रक्षा आप जवानों के हाथों में सुरक्षित है। पीएम ने कहा कि देश की रक्षा आप जवानों के हाथों में है। आपके मजबूत इरादों के चलते पूरे देश की जनता को आप पर पूरा भरोसा है। आप जवानो की भुजाएं इतनी मजबूत हैं कि कोई आपके आस-पास फटक भी नहीं सकता है। आपकी इच्छा शक्ति पर्वत की तरह मजबूत है। पीएम मोदी ने कहा कि आप जवानों का शौर्य भारत मां के मान सम्मान की रक्षा करने के लिये अतुलनीय है। जिन मुश्किल हालातों में आप भारत मां के सुपूत बन कर देश की ढाल बने हुए हैं, उसका मुकाबला दुनिया में कोई अन्य देश नहीं कर सकता। आप जवानों ने अपनी वीरता से दुनिया भर को ये संदेश दे दिया है कि भारत कितना ताकतवर है। इस दौरान पीएम मोदी ने शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान भारतीय सेना के जवानों की सराहना हए पीएम मोदी ने कहा कि 14 कोर की बहादुरी की कहानियों के चर्चा हर जगह हो रही है। आपकी वीरता की गाथाएं घर-घर में  गूंज रही हैं। इसके पहले चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच लेह पहुंचे, पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की। गौरतलब है कि यहां चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत को पहुंचना था। पीएम मोदी का ये सरप्राइज दौरा था। पीएम मोदी को वायुसेना के अधिकारियों ने हालात के बारे में जानकारी दी। बता दें कि चीन बॉर्डर पर पिछले मई माह से ही तनाव जारी है। नीमू की पोस्ट पर पहुंच कर पीएम मोदी ने वायु सेना के अधिकारियों से बातचीत भी की. पीएम मोदी ने जिस तरह अचानक लेह पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया इसे ऐतिहासिक माना जा रहा है.