पुलवामा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

 12 Aug 2020  475

संवाददाता/in24 न्यूज़।

आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. साथ ही एक जवान भी शहीद हुआ है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों को पुलवामा के कमराजीपोरा इलाके के एक बाग में आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई. जिसमें एक आतंकी मारा गया, लेकिन इस दौरान गोलीबारी में एक जवान भी शहीद हो गया. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक एके-47 और ग्रेनेड के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक़ हाल के दिनों में सीमापार से घुसपैठ और सीजफायर की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इससे पहले मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में सीमा पार से हथियारों की तस्करी के हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. बहरहाल सुरक्षाबल के जवान हर स्थिति का सामना करने में जुटे हुए हैं.