भारतीय नौसेना का प्रशिक्षु मिग 29के विमान समुद्र में डूबा, पायलट की बची जान तो दूसरा लापता

 27 Nov 2020  465

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज  भारतीय नौसेना का प्रशिक्षु मिग 29के विमान बृहस्पतिवार शाम को अभियान के दौरान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है और अन्य एक की तलाश अब भी जारी है। नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हादसा कल शाम पांच बजे अरब सागर में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाएं तैनात की हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।भारतीय नौसेना के बयान के मुताबिक, ये मिग-29 आईएनएस विक्रमादित्य पर मुस्तैद था। बीते कुछ दिनों में जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा लिया है जब भी मिग-29के ने उसमें हिस्सा लिया था। बता दें कि इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था. वहां भी मिग-29के एक रुटीन उड़ान पर था जब ये हादसा हुआ था, हालांकि उसमें किसी पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा था। बता दें कि इसके पहले भी अनेक बार भारतीय नौसेना का मिग दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है.