तिरंगे का अनोखा नज़ारा समंदर में दिखा

 25 Jan 2021  798

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में तिरंगा का अपना मान सम्मान है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अक्सर देश सेना द्वारा जोखिम भरे कर्तव्य करते हुए देखता है। ऐसा ही एक अनोखा जज्बा लेकर गणतंत्र दिवस मनाया है कुछ एवरेस्ट वीर युवकों ने महाराष्ट्र के मालवान स्थित दांडी समुद्र पर अनोखा करतब कर तिरंगे को सलामी दी है। इन एवरेस्ट वीरों ने समंदर के बीच जाकर तीन नौकाओं की मदद से तिरंगे का कलर पानी में छोड़ा गया। यह अनोखा दृश्य ड्रोन कैमरा से शूट किया गया है। सिंधुदुर्ग किले के एवरेस्ट नायक पराजित परदेशी की यह अनोखी संकल्पना थी। प्राकृतिक रंगों से यह भारत का ध्वज समंदर के बीच लहराया इसे देखने के लिए कई लोगों ने भीड़ की थी। इस करतब में लोणंद के एवरेस्टवीर प्राजित परदेशी,एडवेंचर फ़ोटोग्राफ़र मेहुल धवले, वन रक्षक विश्वास मिसाल, राहुल परदेशी और मालवन के अंडरवाटर सर्विसेस के मालिक रूपेश प्रभु, अन्वय प्रभु, सुमंत लोणे, राजू परब, राशमीन रोगे और नारायन रोगे के सहयोग से तीन नावों द्वारा लगभग 3 किलोमीटर समंदर के अंदर भारत का तिरंगा लगभग 400 फीट लंबा मालवन के दांडी बीच में समंद्र में बनाया गया था। यह पहली बार है जो 400 फुट लंबा तिरंगा फुड कलर के माध्यम से बनाया है। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। तब भारत माता की जय और मालवण में वंदेमातरम के नारे के साथ इलाका गूंज उठा। ऐसी सलामी हमारी वायुसेना के जवान हवा में विमानों की सहायता से तिरंगा लहराते हैं। ठीक उसी प्रकार से हमने भी तिरंगा पानी के अंदर तैयार कर हमारी देशभक्ति के प्रति अपना जूनून दिखाया है। जाहिर है इससे उनका देशप्रेम पूरी तरह सबके सामने आया.