आंदोलनकारी और आंदोलनजीवी के बीच फर्क करना ज़रूरी : पीएम मोदी

 10 Feb 2021  693

संवाददाता/in24 न्यूज़.
किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब दिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने बोला कि सरकार किसानों संग हमेशा खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज खेती में निवेश वक्त की मांग है। उन्होंने कहा कि आंदोलन पवित्र होता है। लेकिन जिस तरह से आंदोलनजीवी इस आंदोल में घुस आए हैं, उससे भय लगता है। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर कब्जा करना, टेलीफोन के तार को काटना-यह आंदोलनाकारी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में देश के 130 करोड़ लोगों के संकल्प शक्ति की झलक मिली है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में यह भी देखने को मिला कि विपरीत वक्त में भारत कैसे आगे बढ़ता है, इसकी रुपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में महिला सांसद ने भी बढ़-चढ़कर चर्चा में भाग लिया है। लोकसभा में रात 12 बजे तक चर्चा हुई जो बेहद सुखद रही। वहीं, उन्होंने इससे पहले राज्यसभा में विपक्षी नेताओं की किसान आंदोलन पर राजनीति करने को लेकर आड़े हाथ भी लिया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया को भारत से अनेक आस बंधी है। जिस पर हम लगातार खरा उतरे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी कुछ दल के नेता आधार, मोबाइल, जनधन को रोकने हेतु अदालत के दरवाजे पर भी पहुंचे थे। किंतु कोरोना के दौर में इसकी अहमियत इन लोगों को समझ में आई। बता दें कि जो लोग किसान आंदोलन पर पीएम मोदी को पक्ष राझने की बात कर रहे थे, आज उन्हें जवाब मिल गया है.