हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन

 08 Jul 2021  514

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज कांग्रेस के साथ देश को बड़ा झटका लगा है कि हि माचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया. 87 साल के सिंह ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे आखिरी सांस ली. दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें शिमला के आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह हिमााचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे साथ ही वह केंद्र में भी मंत्री रहे. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर मिलते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. गौरतलब है कि वह बीते ढाई महीने से आईजीएमसी में भर्ती थे. सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. जिसके बाद से वह बेहोशी की हालत में यहां पर उपचाराधीन थे. लेकिन गुरुवार सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज में उनकी मौत की पुष्टि की है. उन्होंने छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला साथ ही वह यूपीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री भी रहे. उनके पास केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी रही. इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की भी उन्होंने जिम्मेदारी निभाई. वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून, 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ थी. वह पहली बार 1983 से 1985 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उसके बाद वह 1985 से 1990 तक दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. साल 1993 से 1998 में तीसरी बार, साल 1998 चौथी बार वह कुछ दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे. उसके बाद वह 2003 से 2007 पांचवीं बार और 2012 से 2017 छठवीं बार मुख्यमंत्री बने. वह पहली बार 1962 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. उनके निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू है.