अब उत्तराखंड में उतरी आम आदमी पार्टी

 11 Jul 2021  579

संवाददाता/in24 न्यूज़।
पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का ध्यान अब उत्तराखंड की तरफ़ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी के विस्तार की योजना के साथ आज उत्तराखंड  में होंगे. देहरादून में केजरीवाल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव  बिगुल फूंकेंगे. एक खबर के मुताबिक केजरीवाल वहां भी फ्री बिजली देने का वादा कर सकते हैं. उन्होंने शनिवार को ही कहा कि जब दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली मिल सकती है तो उत्तराखंड के लोगों को क्यों नहीं. उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया कि उत्तराखंड खुद बिजली पैदा करता है और दूसरे राज्यों को भी बेचता है. फिर उत्तराखंड के लोगों के लिए बिजली इतनी महंगी क्यों है? दिल्ली अपनी बिजली खुद पैदा नहीं करती और दूसरे राज्यों से खरीदती है. फिर भी दिल्ली में बिजली मुफ्त है. क्या उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं. केजरीवाल का यह वादा उत्तराखंड सरकार द्वारा 8 जुलाई को घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद आया है.उत्तराखंड में पहले से ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संगठन के लिए लोगों बीच जाते रहे हैं.