आदिवासियों के बीच लगाए आदित्य ठाकरे ने ठुमके

 10 Aug 2021  774

संवाददाता/in24 न्यूज़  
जागतिक आदिवासी दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के युवा सेना प्रमुख और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित आरे कॉलोनी पहुंचे। इसे पिकनिक प्वाइंट और छोटा कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। यहां आदिवासी समाज के लोगों के साथ आदित्य ठाकरे ने उनके साथ ठुमके लगाए। इस मौके पर उन्होंने आदिवासी समाज को जागतिक आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। आदित्य ने आरे कॉलोनी में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों को इस मौके पर विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप को घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी सरकारी परियोजना के चलते यदि आरे कॉलोनी में विकास कार्य होता है तो भी आपको आपका हक जरूर मिलेगा। आदित्य ठाकरे द्वारा जताए गए इस विश्वास पर आदिवासी समाज संतुष्ट नजर आया। यही नहीं आदित्य ठाकरे ने आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से आम लोगों को सरकार की तरफ से मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं, उसी तरह मूलभूत सुविधा पाने का अधिकार आदिवासियों को भी है। आरे कॉलोनी की वर्तमान समस्याओं को सुनने और समझने के बाद आदित्य ठाकरे ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए और उसके संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन की डोज अवश्य लें, जिसके लिए सरकार और प्रशासन ने सभी तरह की व्यवस्था कर रखी है।