विपक्ष को एकजुट करने अब सामने आईं सोनिया

 20 Aug 2021  495

संवाददाता/in24 न्यूज़
सरकार से अलग विपक्ष को एकजुट करने में कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है. अब एकबार फिर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 18 विपक्षी पार्टियों की एक डिजिटल बैठक बुलाई है. यह बैठक विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत शुक्रवार को बुलाई गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने यह बैठक संसद के संपन्न हुए मानसून सत्र में हंगामे को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच बुलाई है. हालांकि, अभी तक बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि बैठक में विपक्षी दलों के मुद्दों पर चर्चा करने तथा विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने पर विचार विमर्श हो सकता है. बैठक में अफगानिस्तान के हालात तथा देश के पूर्वोत्तर के कुछ हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बिपक्षी दल सरकार पह हमला करने की नीति बना सकते हैं. इस बैठक में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी और अकाली दल को न्यौता नहीं भेजा गया है. बैठक में  मौजूद रहने वाले एक शीर्ष नेता ने निजी अखबार को नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक ही राजनीतिक मंच साझा करने में असहज हैं. आप के अलावा शिरोमणि अकाली दल को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. अगल 6 महीने में पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं. इस कारण कांग्रेस और उसकी प्रतिद्वंद्वी अकाली दल को एक साथ मंच साझा करने में फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बहुजन समाज पार्टी को आमंत्रित किया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह बैठक में मौजूद रहेगी या नहीं. क्योंकि पिछली बार जब राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया था तो बसपा उस बैठक में नहीं गई थी. बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार समेत कई विपक्षी नेता शामिल होंगे. देखना होगा कि विपक्ष की इस बैठक से आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को नुकसान होता या फायदा!