उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलने पर नारायण राणे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

 24 Aug 2021  510

संवाददाता/in24 न्यूज़
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। नासिक पुलिस क्राइम ब्रांच ने यह आदेश जारी किया है। नारायण राणे पर आरोप है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद शिवसेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नासिक क्राइम ब्रांच को चिपलून जाकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा था कि हम आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव के बजाय हीरक महोत्सव कहा था और फिर अपनी गलती सुधारी थी। जिसे लेकर नारायण राणे ने बयान में कहा कि अगर उस समय वो वहां होते तो कान के नीचे दे देते। देश को स्वतंत्रता मिले कितने साल हुए इतना तक पता नहीं तो किसी को भी गुस्सा आएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुंबई में शिवसेना आक्रामक हो चुकी है। नासिक पुलिस ने नारायण राणे के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। बता दें कि जब से नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है, तब से शिवसेना उनपर आक्रामक है। अभी तक जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोविड उल्लंघन के मामले में नारायण राणे और उनके कार्यकर्ताओं पर 40 मामले दर्ज हो चुके हैं।