केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार

 24 Aug 2021  594

संवाददाता/in24 न्यूज़
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। नारायण राणे को रत्‍नागिरी के चिपलून में गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। अब उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड मिलने पर उन्हें नासिक लेकर जाया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। राणे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'कान के नीचे रख देने की' उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया। वहीं, भाजपा नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। बीजेपी नेता प्रमोद जाखड़ जेठा के मुताबिक नारायण राणे को हिरासत में लेने के लिए रत्नागिरी की पुलिस आई है। लेकिन जब हमने उनसे गिरफ्तारी का वॉरंट दिखाने के लिए कहा तो उनके पास कोई वॉरंट नहीं था। पुलिस कहती है कि हमारे ऊपर दबाव है और 5 मिनट में गिरफ्तार करने के लिए कहा है। हमने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री को हिरासत में लेने का एक प्रोटोकॉल होता है जिसका पालन होना अनिवार्य है। बिना वॉरंट के किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता।