झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूछताछ करेगी ईडी

 20 Jan 2024  162

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) से समन आने के बावजूद वहां जाने से बचने वाले झारखंड के मुख्यमत्री हेमंत सोरेन से ईडी आज पूछताछ करेगी। बता दें कि ईडी की टीम दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुकी है। इसको देखते हुए ईडी कार्यालय समेत महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है। ईडी दफ्तर से सीएम आवास तक 900 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यमंत्री को सात बार समन कर चुकी है। ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था। ईडी की ओर से पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र में कहा गया था कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी जाएंगे। पूछताछ के लिए आने-जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कोई परेशानी न हो, किसी तरह की विधि-व्यवस्था बाधित न हो, इसे सुनिश्चित कराया जाय। गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। यहां यह भी बता दें कि रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। पूछताछ  के बाद ईडी का अगला कदम क्या होगा इसपर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।