बिहार में सियासी उलटफेर के बीच राबड़ी और मीसा भारती के साथ हेमा यादव को कोर्ट ने किया तलब

 27 Jan 2024  1463

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़    

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों, मीसा भारती और हेमा यादव को तलब किया है. इसके अलावा अदालत ने अन्य आरोपियों को भी समन जारी किया है. कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए ये आदेश जारी किया है. इसके अलावा कोर्ट ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है, जो वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा कि संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी व्यक्तियों को अदालत में पेश होने के लिए 9 फरवरी, 2024 की तारीख मुकर्रर की है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और  ह्रदयानंद चौधरी को भी आरोपी बनाया है. इसके अलावा ईडी ने दो और कंपनियों को आरोपी बनाया है. इस मामले में ईडी ने 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी.