लालू के बाद अब तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ शुरू की
30 Jan 2024
787
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
कल करीब दस घंटे तक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी के समन के बाद श्री यादव पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। तेजस्वी के ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले ही राजद के विधायक और पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या में समर्थक ईडी कार्यालय पहुंच गए थे। जैसे ही तेजस्वी ईडी कार्यालय पहुंचे, समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाने लगे। बहुत मुश्किल से तेजस्वी ईडी के कार्यालय के अंदर जा पाए। गौरतलब है कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। आरोप के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील सरकार के शासनकाल के दौरान रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप डी श्रेणी में उम्मीदवारों को दी गई नौकरियों के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूखंडों का निबंधन कराया था। सोमवार को ईडी ने श्री यादव से इस मामले में करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी। बता दें बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।