आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में फिलहाल राहत नहीं, हाईकोर्ट ने तीन हफ्तों में मांगा प्रशासन से जवाब
31 Jan 2024
902
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
आम आदमी पति (AAP) को चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। अब इस मामले की सुनवाई 26 फरवरी को होगी। गठबंधन की तरफ से धांधली के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही चुनाव अधिकारी पर सवाल उठाए गए हैं। मंगलवार को घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्षद कुलदीप कुमार ने बैलेट पेपर में छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस संबंध में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की अनुमति दे दी थी। कुमार के आरोप थे कि उच्च न्यायालय के आदेश के उल्लंघन में यह चुनाव हुआ है। साथ ही उन्होंने नए चुनाव कराने की अपील की है। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के विजयी मेयर को जीत की बधाई दी है।