बिहार में खेला करके नीतीश कुमार ने बचा ली अपनी सरकार

 12 Feb 2024  191

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
बिहार में आरजेडी ने नीतीश सरकार के खिलाफ पूरी तैयारी कर ली थी, पर ऐन समय पर नीतीश कुमार खेला करने में सफल हो गए। इसी के साथ बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। विश्वास मत पर वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद नीतीश के कहने पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पक्ष में विधायकों को खड़ा होने को कहा और उनकी गिनती करवाई। सभी भाजपा विधायक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नीतीश सरकार के समर्थन में खड़े हुए। नीतीश सरकार के समर्थन में 129 वोट पड़े। बता दें कि इससे पहले विधानसभा स्पीकर को हटाने के समय सरकार के पक्ष में 125 वोट पड़े थे। नीतीश कुमार ने जिस अंदाज में खेला किया उससे साफ़ है कि बिहार में एनडीए किस कदर मजबूती से खड़ा है।