पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

 14 Feb 2024  413

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी के घर पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, खान कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर आज ईडी ने कार्रवाई की है। मेघराज सिंह अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम जयपुर, उदयपुर समेत सिंह से जुड़े और दूसरे ठिकानों पर पहुंची है। 2020 में जब गहलोत सरकार पर सियासी संकट मंडराया था तब इसी कारोबारी के होटल में हुई विधायकों की बाड़ेबंदी हुई थी। जैसलमेर के इसी कारोबारी के सूर्यगढ़ फोर्ट होटल में विधायकों ठहरे थे जिस पर खूब हो-हल्ला मचा था। कहा जा रहा है कि मेघराज सिंह बजरी खनन घोटालों को लेकर ईडी के रडार पर थे और मुमकिन है उसी सिलसिले में ईडी ने आज मेघराज सिंह के ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है।