सीटों के बंटवारे को लेकर अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की अहम बैठक

 09 Mar 2024  1400
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

लोकसभा चुनाव के मुद्दे महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर दिल्ली में आज एक अहम बैठक है। बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अजित पवार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल शामिल होंगे। ये बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर शाम सात बजे होगी जहां महाराष्ट्र को लेकर चर्चा होगी. कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ महाराष्ट्र में एक बैठक की थी। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की 48 लोकसभा सीट के लिए सीट-बंटवारे का फॉर्मूला इस बैठक का मुख्य एजेंडा था। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले शाह का राज्य का दौरा ऐसे समय में हुआ जब बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) अधिक सीट की मांग कर रहे हैं। सूत के मुताबिक बीजेपी शिंदे गट को दस सीट और अजित पवार गुट को दो या तीन सीट ही देना चाहती है। सीटों की मांग को लेकर छगन भुजबल ने कहा है कि हमारे नेताओं की संख्या को देखते हुए सीटों के बंटवारे के  दौरान ध्यान रखना चाहिए।