केजरीवाल का जेल में साढ़े चार किलो घटा वजन

 03 Apr 2024  444

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तेजी से वजन घट रहा है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने ये बड़ा दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का अब तक साढ़े चार किलो वजन कम हुआ। तेजी से गिरते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है। बता दें कि केजरीवाल तीन दिन से जेल में बंद हैं। सोमवार को उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेजा गया था। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ की जेल नंबर 2 में हैं। 4 दिन की रिमांड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तिहाड़ जेल भेजने से पहले केजरीवाल का मेडिकल कराया गया। मेडिकल होने के बाद उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर-2 में शिफ्ट किया गया। केजरीवाल 15 अप्रैल तक सलाखों के पीछे रहेंगे। जेल में उनसे केवल छह लोग ही मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए केजरीवाल ने छह नाम सुझाए हैं। इनमें उनकी पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित और बेटी हर्षिता के अलावा तीन दोस्तों के नाम भी शामिल हैं। इनमें पहला नाम संदीप पाठक का है, इसके अलावा दूसरा नाम विभव का है। इसके अलावा एक और दोस्त का नाम, जिसका खुलासा नहीं किया गया है। तिहाड़ में बंद केजरीवाल को मंगलवार को एक मुजरिम किट दी गई है। इस किट में चप्पल, चादर के अलावा कई जरूरी सामान थे। सोमवार रात को उन्होंने घर का ही खाना खाया था। वहीं, मंगलवार सुबह उन्होंने तिहाड़ जेल का ही ब्रेकफास्ट खाया है। उन्होंने योगा भी किया है। बता दें कि आप की मंत्री आतिशी ने सवाल किया है कि केजरीवाल का वजन क्यों घट रहा है!