लालू के जंगल राज से एनडीए ने दिलाई मुक्ति : अमित शाह

 29 Apr 2019  872

संवाददाता/in न्यूज़.  

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा की  लालू  जंगल राज से एनडीए ने मुक्ति दिलाई. गौरतलब है कि सीतामढ़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब जगह मोदी- मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं. ये नारे देश की जनता इसलिए लगा रही है कि 70 साल से देश जिस शासन की राह देश देख रहा था, वो शासन मोदी जी की सरकार ने दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी से आज तक एक भी छुट्टी नहीं ली. दूसरी ओर गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं जो हर तीसरे-चौथे महीने छुट्टी लेकर चले जाते हैं और उनकी मां भी ढूंढती रह जाती है कि बेटा कहां गया. कांग्रेस की 5 पीढ़ी ने देश पर शासन किया। राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस ने 55 सालों में क्या किया ? शाह ने आगे रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब लालू-राबड़ी का और राहुल बाबा के परिवार का शासन चलता था, तब गरीब इलाज कराने के लिए बेबस था. गरीब के पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते थे. आज आयुष्मान भारत योजना से देश के करीब 24 लाख लोगों का मुफ्त इलाज कराने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिली. लालू यादव के शासन में बिहार में जंगलराज चलता था. लालू-राबड़ी के राज में बिहार में गुंडागर्दी, जातिवाद, अपहरण, बलात्कार होते थे, तबादला उद्योग चलता था. बिहार को इस जंगलराज से मुक्ति नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की जोड़ी ने दी है.