शशि थरूर को विदेश जाने की मिली अनुमति

 30 Apr 2019  913
संवाददाता/in24 न्यूज़।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े एक मामले में विदेश यात्रा की अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने श्री थरूर को 5 से 20 मई तक यूएसए जाने की अनुमति दी। गौरतलब है कि थरूर ने अपने आवेदन में दावा किया था कि उन्हें वहां कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेना है। जमानत देते समय, न्यायालय ने उन्हें पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री पर आईपीसी की धारा 498-ए (पति या उसके रिश्तेदार एक महिला के साथ क्रूरता से) और 306 के तहत आरोप लगाए गए हैं, लेकिन मामले में उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।