गोडसे को देशभक्त बताना देशद्रोह है : दिग्विजय

 16 May 2019  1005

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर हमला बोलते हुए कहा कि गोडसे को देशभक्त बताना देशद्रोह है. आज भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. जिसके बाद कांग्रेस को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया. भोपाल से ही कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी, अमित शाह जी और राज्य की भाजपा को साध्वी के बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. मैं साध्वी के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा था. उसका महिमा मंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है. 

गौरतलब है कि कमल हासन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. जिसका नाम नाथूराम गोडसे था. बृहस्पतिवार को भोपाल में जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से पूछा गया कि कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को महात्मा गांधी की हत्या करने वाला पहला हिंदू आतंकवादी बताया है तो इसके जवाब में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया. साध्वी ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोग पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. इस तरह की बयानबाजी करने वाले लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा.