गोडसे पर बयानबाजी से बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

 17 May 2019  889
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

नाथूराम गोडसे पर भाजपा नेताओं के बयां के बाद जिस तरह से लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी प्रज्ञा ठाकुर, अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कतील से स्पष्टीकरण मांगेगी. अनुशासन समिति को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करना होगा. अमित शाह ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर, अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कतील का बयान उनकी अपनी निजी राय है. पार्टी का उससे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया है और माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके बयानों को गंभीरता से लिया है और उनके बयानों को अनुशासनात्मक कमेटी को भेज दिया है.गौरतलब है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली है. रात को 1 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वो नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए अपने बयान के लिये देश की जनता से माफी मांगती हैं.