आज़म के ख़िलाफ़ सदन में घनघोर विरोध

 26 Jul 2019  854

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आज़म खान अपने विवादित वजह से एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. उनका विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी समाजवादी पार्टी के सांसद पर शुक्रवार को जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि इस सदन ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर कानून बनाया है. कल की घटना के परिप्रेक्ष्य में सभी को एक साथ आकर एक सुर में बोलना होगा. आप सदन में किसी महिला से गलत व्यवहार कर उस पर नाटकीयता बरत सदन से यूं ही नहीं जा सकते. समाजवादी पार्टी नेता और सांसद आजम खान की स्पीकर चेयर संभाल रही बीजेपी सांसद रमा देवी पर टिप्पणी पर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह वह घर नहीं है, जहां कोई भी पुरुष आए और किसी औरत की आंखों में झांका जाए. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आजम खान पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की. सिर्फ स्मृति ईरानी ही नहीं टीएमसी की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी स्पीकर से आजम खान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की.