गाय गुणों का भंडार है : रावत

 26 Jul 2019  950

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
गाय को हिंदू धर्म में बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त है. गाय के महत्व के बारे अक्सर चर्चा होती रहती है. अब इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाय की मालिश के संदर्भ में कहा है कि इससे सांस संबंधी बीमारी में राहत मिलती है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि गाय एकमात्र ऐसा जानवर है जो प्राणवायु देता है. सीएम ने कहा गाय एकमात्र ऐसा जीव है जो ऑक्सीजन ग्रहण करता और छोड़ता है. गुरुवार को एक समारोह में रावत ने गाय के दूध और मूत्र के औषधीय गुणों को बताते हुए एक वायरल वीडियो का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गाय की मालिश करने से श्वास संबंधी समस्याओं का इलाज किया जा सकता है, जबकि पशु के साथ निकटता में रहने से एक क्षय रोग ठीक हो सकता है.