खेल मंत्री ने की फिट इंडिया स्कूल रैकिंग अभियान की शुरुआत

 05 Dec 2019  928
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
फिट इंडिया स्कूल रैंकिंग अभियान की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में हुई है.खेल मंत्री किरण रिजिजू और मानव संसाधन विकास रमेश पोखरियाल निशंक ने दिल्ली कैंट के केंद्रीय विद्यालय से इसकी शुरुआत की. आपको बता दे की दिल्ली कैंट केंद्रीय विद्यालय में क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के साथ- साथ खेल मंत्री रिजिजू  मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सांसद मीनाक्षी लेखी ने बच्चों में फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए खुद पहले क्रिकेट खेला और अन्य खेलों में भी भाग लिया साथ ही स्कूल को रेटिंग देते हुए खेलो के साथ हर जगह फिट इंडिया मूवमेंट पर जोर देने को कहा वही मानव संसाधन विकास मंत्री ने पूरे स्कूल का जायजा लिया रेटिंग के पैमाने के तहत स्कूलों में छात्रों और अध्यापकों की विभिन्न फिजिकल एक्टिविटी पर जोर दिया गया है.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के स्कूलों के लिए फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम लांच किया था.इसमें कोई लेख चित्रकारी निबंध और स्थानीय खेल नृत्य योगासन,के अलावा कई खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं.