झारखंड में 17 सीटों के लिए आज मतदान

 12 Dec 2019  666

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य में विधानसभा की 81 सीटें हैं. झारखंड में पांच चरणों में मतदान होगा. सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ है. जहां रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकाठा विधानसभा के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, वहीं अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा. इन 17 सीटों पर कुल 309 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 32 महिलाएं तथा बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. इन सीटों पर 56 लाख मतदाता हैं. जिसमें 26,73,991 महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडरों की संख्या 95 है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व उप मुख्यमंत्री व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख चेहरों में शामिल हैं. इनके अलावा तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में सीपी सिंह, रामचंद्र सहिस और नीरा यादव भी शामिल हैं.