राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा,बीजेपी महिला सांसदों ने उठाया मुद्दा।

 13 Dec 2019  623

संवाददाता/in24 न्यूज़।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड की रैली में मेक इन इंडिया के साथ रेप इन इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था, इसी पर लोकसभा में बीजेपी की ओर से हंगामा किया गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मांग की कि राहुल गांधी पर एक्शन लिया जाना चाहिए, उन्हें सदन में माफी भी मांगनी चाहिए.स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में बयान दिया और राहुल गांधी से माफी की मांग की. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है, अगर बीजेपी के किसी नेता ने इस प्रकार की बात की है तो हमने उनसे सदन में माफी मंगवाई है. ऐसे में राहुल गांधी को भी सदन और देश से माफी मांगनी चाहिए.गौरतलब है कि आज ही लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था. एक ओर जहां विपक्ष मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन कानून पर घेरने की तैयारी कर रहा था, तो भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर विपक्ष को ही घेर लिया.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा झारखंड रैली में दिए गए बयान पर लोकसभा में बवाल मच गया. भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी की और राहुल गांधी से माफी की मांग की. लेकिन इसी दौरान बीजेपी के ही एक सांसद ने लोकसभा में कुछ ऐसा कह दिया जिसपर विवाद हो रहा है. बिहार से बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने सदन में चाणक्य का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा.बिहार के पश्चिमी चंपारण से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा अध्यक्ष महोदय, 2000 साल पहले चाणक्य ने कहा था कभी विदेशी माता से उत्पन्न संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकती है, इसका उदाहरण हम देख रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने इस देश को शर्मिंदा किया है, उसके लिए कितनी भी निंदा की जाएं कम हैं. खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला हैं और उनका पुत्र इस तरह की बात करते हैं. ये चाणक्य ने 2000 साल पहले.गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के कई नेता सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने पर निशाना साधते आए हैं. कई बार इटली का नाम लेकर राहुल गांधी को घेरा जाता है.