संसद के शीतकालीन सत्र में 15 बेहद अहम विधयेक पारित

 14 Dec 2019  689

संवाददाता/in24 न्यूज़।    

संसद के शीतकालीन सत्र में कामकाज का एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है.20 कामकाजी दिनों में दोनों सदनों में 15 बेहद अहम विधेयक पारित हुए.18 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया.राज्यसभा सभापति एवं वेंकैया नायडू ने 250 सुबह ऐतिहासिक सत्र के दौरान हुए शानदार कामकाज पर खुशी जाहिर की.वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 116 फ़ीसदी उत्पादकता के साथ सदन के कामकाज की स्थिति को सराहा। इस बार का शीतकालीन सत्र कई मायनों में खास रहा 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक यानी कुल 26 दिनों में दोनों सदनों की 20 बैठकें हुई शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कामकाज की उत्पादकता करीब 116 प्रतिशत  और राज्यसभा में लगभग 100 फ़ीसदी रही.शीतकालीन सत्र के दौरान दो महत्वपूर्ण विधेयक  अध्यादेश की जगह लाए गए इनमें पहला ई सिगरेट पर पाबंदी से  जुड़ाविधेयक  और दूसरा कराधान कानून संशोधन विधेयक 2019 है इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से मंजूरी मिली इनमें नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संविधान 126 वें संशोधन विधेयक 2019 विशेष सुरक्षा समूह संशोधन विधेयक 2019 ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकारों का संरक्षण विधेयक 2019 चिटफंड संशोधन विधेयक 2019 समेत कई अहम विधायक शामिल है इसके अलावा शीतकालीन सत्र के दौरान जनहित से जुड़े कई अहम मसलों पर भी चर्चा हुई जिनमें अर्थव्यवस्था, पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन,  जल संरक्षण और किसानों से जुड़े मुद्दे शामिल रहे संविधान के 70 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा और राज्यसभा का विशेष संयुक्त सत्र आयोजित किया गया.