नमामि गंगे प्रोजेक्ट की प्रधानमंत्री  मोदी करेंगे समीक्षा

 14 Dec 2019  720
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से कानपुर पहुंचे। इससे पहले चकेरी में उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। वहां से हेलीकाप्टर से पीएम ने गंगा का हवाई सर्वे कर सच्चाई परखी। सीएसए विश्वविद्यालय परिसर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम सीधे नेशनल गंगा काउंसिल की हो रही पहली बैठक में पहुंचे जहां पीएम नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एक स्पेशल स्टीमर में सवार होकर गंगा में सैर करेंगे और नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नेशनल गंगा काउंसिल की इस पहली बैठक में शामिल होने के लिए 12 केंद्रीय मंत्री,  9 केंद्रीय विभागों के सचिव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है.बताया जा रहा है कि दो राज्य जहां से गंगा गुजरती है यानी पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री शनिवार को होने वाली इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी तक इस बैठक में हिस्सा लेने की रजामंदी नहीं दी है, जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं.पीएम मोदी नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक करने के अलावा अटल घाट जाएंगे और 50 मिनट तक एक स्पेशल स्टीमर से गंगा में नौका विहार करेंगे. मोदी के नौका विहार के लिए वाराणसी से डबल डेकर स्टीमर को कानपुर लाया गया है.पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट को लेकर कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं. यह प्रोजेक्ट पिछले कुछ वर्षों में नदी के जल में कोई बदलाव ला पाने में विफल रही है. गोमुख से गंगासागर तक बहने वाली इस नदी का कानपुर में पड़ने वाला हिस्सा सबसे अधिक प्रदूषित माना जाता है..