आरजेडी ने किया बिहार बंद

 21 Dec 2019  722

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने शनिवार को बिहार में कम से कम दो स्थानों पर प्रदर्शन किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कई जगहों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई. पार्टी के समर्थक कई जगह रेलवे पटरियों पर बैठ गए और नारेबाजी की. राजद के तेजस्वी यादव ने नागरिकता अधिनियम के खिलाफ आज बिहार बंद का ऐलान किया था. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में बंद में भाग लेने की अपील की थी. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि सीएए और एनआरसी के विरोध में राजद 21 दिसंबर को बिहार बंद का नेतृत्व करेगा. इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने सभी जिलों में मशाल रैली निकाली थी. दरभंगा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने टायर जलाकर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और रेलवे लाइन पर भी विरोध प्रदर्शन किया और ट्रेनों की आवाजाही बाधित की.  वैशाली में राजद के कार्यकर्ताओं ने भैंसों की मदद से राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा अगर इसे लागू किया जाता है तो लोग अपनी पहचान साबित नहीं कर पाएंगे, क्योंकि राज्य में बाढ़ के कारण उनके पहचान दस्तावेज अक्सर बह जाते हैं. उन्होंने पूछा कि बिहार में लोगों के दस्तावेज़ बाढ़ के पानी के साथ बह गए. वे अपनी पहचान कैसे साबित कर सकते हैं?.