पहली पुण्यतिथि पर दी गई अरुण जेटली को श्रद्धांजलि

 24 Aug 2020  603

संवाददाता/in24न्यूज़.  
आज अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि है. बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.पहली पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल आज के दिन, हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था. मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की. उनकी वाक्पुटता, बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व बेमिसाल थे. वहीं वित्त मंत्रालय ने अपने तरीके से उन्हें याद किया है. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की वजह से कर दरें घटी हैं, जिससे अनुपालन बढ़ाने में मदद मिली है। साथ की इसकी वजह से करदाताओं का आधार दोगुना होकर 1.24 करोड़ पर पहुंच गया है। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कई ट्वीट किए। मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी से पहले मूल्यवर्धित कर (वैट), उत्पाद शुल्क और बिक्रीकर देना पड़ता था। सामूहिक रूप से इनकी वजह से कर की मानक दर 31 प्रतिशत तक पहुंच जाती थी। मंत्रालय ने कहा कि अब व्यापक रूप से सब मानने लगे हैं कि जीएसटी उपभोक्ताओं और करदाताओं दोनों के अनुकूल है। बता दें कि बतौर वित्त मंत्री अरुण जेटली का योगदान देश के लिए बेहद फायदेमंद रहा.