अध्यक्ष बदलने के लिए थरूर के घर पर जुटी थी कांग्रेस की मंडली

 25 Aug 2020  436

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार कोहराम देखा गया. इस बारे में कांग्रेस के  ने पत्र लिख कर अपनी मंशा जाहिर की थी. कांग्रेस में 23 नेताओं ने पूर्णकालिक अध्यक्ष एवं सामूहिक नेतृत्व की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इस पत्र को लिखे जाने की योजना पांच महीने पहे शुरू की गई थी। इस बात का दावा एक रिपोर्ट में किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि चिट्ठी लिखने का प्लान कांग्रेस नेता शशि थरूर के घर एक डिनर पार्टी के दौरान बना था। इस डिनर में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए थे। एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जो कई लोग जो इस डिनर में शामिल होने वाले नेताओं में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम, सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी, मणिशंकर अय्यर भी मौजूद थे। हालांकि इन लोगों ने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि हां मुझे इस डिनर में बुलाया गया था। इस दौरान पार्टी के अंदर कुछ रिफॉर्म्स को लेकर बैठक बुलाई गई थी।  हालांकि मुझे किसी भी स्तर पर पत्र लिखे जाने मामले की कोई जानकारी नहीं थी। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि शशि थरूर ने इस मामले पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का भी कहना है कि पत्र को लेकर मुझसे कोई बात नहीं की हुई और ना ही मुझसे इस बारे किसी ने पूछा है। मैने पत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया को इन नेताओं की ओर से लिखे पत्र के कारण खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद आजाद के आवास पर कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मुकुल वासनिक, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता मिले। बैठक के बाद इन नेताओं में से किसी ने भी टिप्पणी से इनकार किया। गौरतलब है कि अगले अध्यक्ष के फाइनल होने तक सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर बनी रहेंगी।